NHM CG Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ (NHM Chhattisgarh) द्वारा बीते दिन एक अधिसूचना जारी कर 120 से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया था. एनएचएम (NHM) द्वारा इन पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान भी शुरू किया गया था. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी बेहद नजदीक आ चुकी है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट cghealth.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2022 है. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हुई थी.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के द्वारा एनएचएम (NHM) में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 79 पदों और नेत्र सहायक अधिकारी के 50 पदों को भरा जाएगा.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का साइंस स्ट्रीम (Science Stream) से 12वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा भी होना चाहिए.


आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य ​के निवासियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.


ऐसे होगा चयन
अधिसूचना के अनुसार इन दोनों पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर किया जाएगा.


इस प्रकार करें आवेदन



  • एनएचएम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट cghealth.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार मेल आईडी व अन्य डिटेल्स के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • अब उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.

  • अब उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें.

  • अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


​UPSC 2022 Mains Schedule: इस दिन से शुरू होगी यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल


​​SSC Answer Key: एसएससी ने जारी की एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा की Answer Key, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI