NHM Karnataka Recruitment 2022: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर निकलीं वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स और करें आवेदन
NHM Karnataka Recruitment 2022: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए. यहां देखें पूरी डिटेल्स...
NHM Karnataka Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्नाटक ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 से ही शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2022 है. जो उम्मीदवार इन पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट karunadu.karnataka.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रकिया के तहत कुल 1048 पद पर भर्तियां की जाएगी.
जानें महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की शुरुआती तारीख- 27 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 08 नवंबर 2022 (शाम 5:00 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 17 नवंबर 2022
जानें शैक्षिणक योग्यता
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए. इसके साथ ही इंग्लिश और कन्नड़ दोनों भाषाओं में पकड़ होनी चाहिए. कन्नड़ के साथ एक भाषा के रूप में मैट्रिक / एसएसएलसी पास हो. उम्मीदवारों को बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना जरूरी है.
जानें आयु सीमा
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
जानें कैसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट karunadu.karnataka.gov.in पर क्लिक करें.
- अब ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
पंजाब में मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब (NHM पंजाब) ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2022 से शुरू है और आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 1 नवंबर 2022 है. उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इन पदों पर भर्तियां सीधे वॉक-इन इंटरव्यू से की जाएंगी. वॉक-इन इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवारों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 9 और 10 नवंबर को सुबह 10.00 बजे होगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- IOB Jobs 2022: इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI