NHM Maharashtra Recruitment 2020: नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र ने पैरामेडिकल स्टाफ के 15,000 से ज्यादा पदों के लिये आवेदन मांगे हैं. कोरोना की वजह से उपजे हालातों से निपटने के लिये यह भर्ती निकाली गयी है. देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में ही हैं. ऐसे में मेडिकल स्टाफ की एकदम से आवश्यकता बढ़ गई है जो कोविड -19 से निपटने में सहायता कर सकें.


ये पद स्टाफ नर्स, वॉर्ड ब्वॉय, डीईओ, एमओ, हॉस्पिटल मैनेजर, फार्मासिस्ट, स्टोर ऑफिसर, फिजीशियन, एनेस्थेटिस्ट, लैब टेक्नीशियन आदि के लिये हैं. अगर इस पदों के विषय में अलग-अलग बात करें तो 6521 पद लातूर जिले के लिये, 5165 वैकेंसी नागपुर जिले के लिये और 3434 पद ठाणे जिले के लिये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में समय रहते आवेदन कर दें. आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल 2020 है.


ऐसे करें आवेदन –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जिले के अनुसार अलग-अलग ईमेल आईडी प्रदान की गयी है. जिस पर एप्लीकेशन भेजना है. बाकी इन पदों के विषय में विस्तार से जानकारी से लेकर अलग-अलग पते तक के विषय में पता करने के लिये इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – www.nrhm.maharashtra.gov.in और www.arogya.maharashtra.gov.in. एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाना न भूलें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI