NHM MP Jobs 2023: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार एनएचएम में 100 से अधिक पद पर भर्तियां की जाएंगी. इन पद के लिए उम्मीदवार अधिकारिक साइट nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. अप्लाई करने की लास्ट डेट बेहद करीब है. अभ्यर्थी इस भर्ती अभियान के लिए 18 जुलाई तक कर सकते हैं. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 134 पद भरे जाएंगे. जिनमें ब्लड कलेक्शन व ट्रांसपोर्ट रिहैबिलिटेशन वर्कर के पद शामिल हैं.


जरूरी शैक्षिक योग्यता


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 12वीं/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए.


उम्र सीमा


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 43 वर्ष निर्धारित की गई है. अप्लाई करने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला (अनारक्षित / आरक्षित) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.


कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को  15 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.


नियुक्ति की अवधि


इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर 31 मार्च 2024 तक के लिए होगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. 


कैसे करें आवेदन



  1. उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  2. इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  3. अब उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  4. फिर उम्मीदवार आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें.

  5. इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें.

  6. फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  7. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  8. अब अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें व उसका प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​UPSC मुख्य परीक्षा पास करने के लिए राइटिंग स्किल पर करें फोकस, IAS प्रदीप से जानें टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI