(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निकली 1400 से अधिक पदों पर भर्ती, इस साइट पर जाकर करें आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), केरल की ओर से स्टाफ नर्स के बम्पर पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बेहद शानदार खबर है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों के लिए 11 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmdkerala.net के जरिए 21 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), केरल की ओर से प्रबंधन विकास केंद्र (सीएमडी) के तहत निकाली गई है.
स्टाफ नर्स के 1506 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक ही आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए 10 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर भर्तियां राज्य के विभिन्न जिलों के लिए निकाली गई है.
जानें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख - 11 मार्च 2022.
- आवेदन की अंतिम तारीख- 21 मार्च 2022.
आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 325 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
जरूरी जानकारी
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मिड लेवल सर्विस प्रोवाइडर के लिए किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
यहां होगी जूनियर फायरमैन और ऑपरेटर केमिकल के पदों भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
यहां जल्द निकलने वाली हैं कई पदों पर वैकेंसी, जानिए कौन कर सकता है इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI