NHM UP Recruitment 2023: 1199 पद पर निकली भर्ती, 65 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
NHM UP Bharti 2023: नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश ने स्पेशलिस्ट के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. आवेदन शुरू हो गए हैं, इच्छुक हों तो बताए गए प्रारूप में कर दें अप्लाई.
NHM UP Specialist Recruitment 2023: नेशनल हेल्थ मिशन, यूपी ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्पेशलिस्ट के कुल 1199 पद पर भर्ती की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएचएम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upnrhm.gov.in. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ये है लास्ट डेट
एनएचएम यूपी के इन पद पर आवेदन 17 फरवरी सुबह 11 बजे शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 मार्च 2023 शाम 6 बजे तक है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें, उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
क्या है पात्रता
पात्रता पद के हिसाब से अलग है जिसके विषय में डिटेल में और अलग-अलग जानने के लिए आधिकारिक वेबासइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. मोटे तौर पर संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें अपनी फील्ड में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.
इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा भी पद के हिसाब से अलग है. मोटे तौर पर 65 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upnrhm.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर टॉप राइट साइड पर एक कॉलम दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Opportunities.
- इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही अपकमिंग एग्जाम्स की लिस्ट आ जाएगी जिसमें ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन नीचे दिया होगा.
- यहां Apply Online Link पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म की हार्डकॉपी डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर रख लें.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 8 हजार से ज्यादा पद के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI