NHM UP Recruitment 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश ने एएनएम, स्टाफ नर्स, कम्युनिटी नर्स, पैरामेडिकल वर्कर, लैब टेक्नीशियन, सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, अकाउंटेंट, जिला स्वास्थ्य और कल्याण सह सामुदायिक प्रक्रिया सहायक और डाटा मैनेजर जैसे अनेक पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. ये पद राज्य, मंडल और जिला स्तर पर रिक्त है जो संविदा पर भरे जायेंगें. एनएचएम उत्तर प्रदेश में लगभग 2764 रिक्त पदों पर भर्तियाँ होनी हैं. जो भी उम्मीदवार उतर प्रदेश में मेडिकल फैकल्टी में नौकरी करना चाहते हैं और वांछित योग्यता रखते हैं वे बिना देरी किए हुए अंतिम तिथि तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या 2764 पद

एनएचएम उत्तर प्रदेश भर्ती से संबंधित विवरण

इस तालिका में पदों का नाम, उनकी संख्या, अधिकतम उम्र, मानदेय एवं पदों से संबंधित योग्यताएं दी गई हैं. उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं.

पद का नाम रिक्त पद वेतन अधिकतम आयु
स्टाफ नर्स-KMC 108 20,500 40
स्टाफ नर्स-SNCU 8 20,500 40
स्टाफ नर्स-NRC 4 20,500 40
आईटी कंसल्टेंट 1 35,000 45
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 1 25,468 45
स्टाफ नर्स 852 20,063 40
स्टाफ नर्स 232 30,000 40
नर्स इंचार्ज 17 32,000 40
स्टेट कंसल्टेंट-AES/JE 1 1,00,000 63
स्टेट वेटरीनेरी कंसल्टेंट- 1 40,000 45
फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसल्टेंट- 1 44,000 45
अकाउंटेंट 16 20,000 40
एडमिन कम प्रोग्राम असिस्टेंट डिवीजन 5 12,000 30
टेक्निकल कंसल्टेंट (मेडिकल) 1 50,000 45
टेक्निकल कंसल्टेंट- IT (HWC) 1 46,200 45
टेक्निकल कंसल्टेंट 2 50,000 45
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट 12 15,000 40
कम्युनिटी नर्स 46 25,000 40
इंस्ट्रक्टर फोर यंग हियरिंग इम्पैअर्ड चिल्ड्रन 29 15,000 40
साइकायट्रिक नर्स 32 40,000 40
सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर 13 12,000 40
डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट QA 15 40,000 45
डिविजनल कंसल्टेंट QA 2 45,000 45
डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर 10 20,300 40
डिस्ट्रिक्ट लेप्रसी कंसल्टेंट 8 36,383 40
एपिडेमियोलॉजिस्ट 10 55,000 40
पैरामेडिकल वर्कर 51 19,404 40 व 50
स्टेट लीगल कंसल्टेंट 1 45,000 45
सीनियर एलटी LT IRL/C&DST 6 25,468 40
स्टेट डाटा मैनेजर-AES/JE 1 30,000 40
डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड वेलनेस कम कम्युनिटी प्रोसेस असिस्टेंट 75 20,000 40
एडमिन कम प्रोग्राम असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट 8 12,000 30
एएनएम 347 12,500 40
ऑडियोलोजिस्ट 19 30,000 40
लेबोरेट्री टेक्निशियन-HWC 810 15,000 40
एचआर कॉऑर्डिनेटर-HRIS 1 30,000 45
कंसल्टेंट- कॉम्प्लायंस एंड डिसप्लनेरी एक्शन- 1 44,000 45
अकाउंटेंट 1 28,050 40
स्टेट SNCU क्लिनिकल केयर कोऑर्डिनेटर 1 65,000 50
AEFI कंसल्टेंट 1 50,000 45
पंचकर्म स्पेशलिस्ट (महिला) 1 50,000 62
DGM-आयुष 1 80,000 50
कंसल्टेंट-RI 1 50,000 45
स्टेट वैक्सीन एंड लॉजिस्टिक मैनेजर 1 36,383 45
स्टेट टेक्निकल कंसल्टेंट 1 50,000 45
कंसल्टेंट (नर्सिंग) 1 44,000 45
कंसल्टेंट (नॉन मेडिकल) 1 50,000 45
स्टेट कंसल्टेंट (क्वालिटी मॉनिटरिंग) 1 42,000 45
एडमिनिस्ट्रेटिव कम प्रोग्राम असिस्टेंट स्टेट 1 15,000 30
DEIC कंसल्टेंट 1 50,000 45
प्रोग्राम असिस्टेंट 1 22,660 40
कंसल्टेंट-VHND 1 50,000 45
कंसल्टेंट ट्रेनिंग 1 44,000 45

 महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 8 जनवरी 2020 (दोपहर 12:01 बजे शुरू)
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2020 (पूर्वाह्न 11:59:59 बजे)

 चयन प्रक्रिया:  आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आवेदक को https://sams.co.in पर जाकर “NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें. उसके बाद आवेदन फॉर्म में उचित और सही जानकारी भरें. अंत में उसे दोबारा चेक करके सबमिट करें. रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा होने के बाद आवेदक को SMS के जरिए User ID और Password मिलेगा. इस SMS को भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI