NIACL AO Recruitment 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन (Notification) जारी हो चुका है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) 1 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को फेज 1 और फेज 2 की परीक्षा को पास करना होगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 21 सितंबर है. फिलहाल कंपनी ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यमों से स्वीकार किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
जैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगामी 1 सितंबर 2021 से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः India Post Recruitment 2021: यूपी और उत्तराखंड में GDS के 4845 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI