NIACL AO Recruitment 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने पिछले दिनों एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 300 पदों पर भर्तियां निकालकर पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. अगर आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है, तो आप इन पदों के लिए 21 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. 


ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्टेज 1 और स्टेज 2 की परीक्षा पास करने के बाद नौकरी मिल जाएगी. जल्द ही कंपनी स्टेज 1 की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर सकती है. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 21 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 21 सितंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- अभी निर्धारित नहीं


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए. इसके अलावा आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जाता है.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आपको आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. आप यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को अपनाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Railway Recruitment 2021: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर के सैकड़ों पदों पर 13 सितंबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानें डिटेल



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI