(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jobs: नेशनल इंश्योरेंस लिमिटेड में विभिन्न पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, ये है योग्यता
उम्मीदवार एनआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NICL Recruitment: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके माध्यम से योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बता दें कि उम्मीदवार एनआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी इंश्योंरेंस के सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है. आइए जानते हैं, एनआईसीएल में कैसे कर सकते हैं आवेदन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
NICL Recruitment: 11 नवंबर है अंतिम तिथि
एनआईसीएल की जॉब वेकेंसीज में 500 पदों पर भर्ती की जानी है.आवेदन तिथि की बात करें तो, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 24 अक्तूबर से शुरू हो गई है और 11 नवंबर, 2024 को समाप्त होगी.
NICL Recruitment: ये हैं जरूरी योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. रिसर्च एक्सपीरियंस वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा या श्रम क्षेत्र में संबंधित सरकारी योजनाओं में.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
NICL Recruitment: इतना पड़ेगा आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के उम्मीदवारों को सूचना शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों को सूचना शुल्क सहित आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा.
NICL Recruitment: जानें ऐसी है चयन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा देनी होगी. उसके बाद, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए चुना जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे और यह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 60 मिनट है.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI