NIELIT Recruitment 2023: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भृत अभियान के जरिए संस्थान में वैज्ञानिकों, उप प्रबंधकों और अन्य पद भरे जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए आवेदन पत्र जमा अंतिम तिथि 13 अगस्त तक कर सकते हैं.  इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 56 पद भरे जाएंगे. इनमें वैज्ञानिकों, उप प्रबंधकों, प्राइवेट सेक्रेटरी, पीए आदि पद शामिल हैं.


NIELIT Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य वर्ग में लेवल 10 और उससे ऊपर के लिए उम्मीदवारों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है. सामान्य वर्ग लेवल 7 और उससे नीचे के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है. उधर एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक हैं अभ्यर्थीयों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है.


NIELIT Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म जमा करें

  • स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट निकाल लें


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


इस लिंक की मदद से करें आवेदन


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: ​​सहायक प्रोफेसर सहित इन पद पर निकली वैकेंसी, इस पते पर भेजें आवेदन पत्र


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI