NIMHANS निमहांस ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर सहित विभिन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस ने साइट्रिक सोशल वर्कर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, ऑफिस असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी.
![NIMHANS निमहांस ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर सहित विभिन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई NIMHANS PSW Jr Scientific Officer recruitment 2020 online application last date extended NIMHANS निमहांस ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर सहित विभिन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31122518/jobs-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NIMHANS Recruitment 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस ने साइट्रिक सोशल वर्कर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, ऑफिस असिस्टेंट, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, योगा थेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
वे इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया था. वे अब इस अवसर का लाभ लेते हुए अपने आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व भेज सकते हैं. आवेदन फॉर्म प्राप्त होने की नई अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है.
बतादें कि निमहांस ने 12 मार्च 2020 को एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके माध्यम से उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे.
इस नोटिफिकेशन में आवेदन पहुँचने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2020 को 4.30 बजे तक निर्धारित थी परन्तु कोरोना वायरस (कोविड -19) के संक्रमण को रोकने और देशव्यापी लॉक डाउन को देखते हुए अंतिम तिथि को बढ़ा दी गई थी. अंतिम तिथि बढ़ जाने के बाद अब आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल हो गई है.
वे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करने वाले हैं वे सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भलीभांति पढ़ लें तत्पश्चात आवेदन फॉर्म अप्लाई करें.
रिक्तियों की कुल संख्या – 16 पद
पदों का विवरण
- साइट्रिक सोशल वर्कर
- जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर
- ऑफिस असिस्टेंट
- सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर
- योगा थेरेपिस्ट
परीक्षा शुल्क:
- सामान्य और ओबीसी के लिए – रू. 590/-
- एससी एसटी के लिए – रू. 295/-
आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगें. अन्य माध्यम से भेजे गए शुल्क को अस्वीकार कर उनके आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूरी तरह से भरें तथा समस्त शैक्षिक अभिलेखों की प्रमाणित फोटो कापी एवं दो फोटो को संलग्न कर इस प्रकार भेजें कि वह निम्नलिखित पते पर अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 तक पहुँच जाए.
आवेदन फॉर्म भेजने का पता
सेवामें,
रजिस्ट्रार,
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस (निमहांस)
पो.बा. न. 2900, हौसर रोड,
बेंगलुरु – 560029
अंतिम तिथि बढ़ने संबंधी नोटिस के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Advt) के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)