NIN Recruitment 2022: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (National Institute of Nutrition) के द्वारा विभिन्न पदों को भरने का फैसला लिया गया है. इन पदों भर्ती करने के लिए एक अधिसूचना भी जारी की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए दो फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट आफ न्यूट्रिशन (NIN) फील्ड वर्कर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) nin.res.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं और इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना (Notification) के मुताबिक प्रोजेक्ट फील्ड वर्कर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूट्रिशन / सोशल वर्क / सोशियोलॉजी / एंथ्रोपोलॉजी / साइकोलॉजी / नर्सिंग से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए. वहीं,  प्रोजेक्ट टेक्नीशियन पद के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास और मेडिकल लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा होना चाहिए. प्रोजेक्ट फील्ड अटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी (Applicant) आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार प्रोजेक्ट फील्ड वर्कर और प्रोजेक्ट टेक्नीशियन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. प्रोजेक्ट फील्ड अटेंडेंट पद के लिए अधिकतम आयु (Maximum Age) 25 वर्ष निर्धारित की गई है.


ICSI Result: कल जारी किए जाएंगे सीएस फाउंडेशन और सीएसईईटी के परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

कुल रिक्तियां
इस भर्ती के द्वारा प्रोजेक्ट फील्ड वर्कर के 13 पद, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन के चार पद और प्रोजेक्ट फील्ड अटेंडेंट के सात रिक्त पदों पर भर्ती होगी.  

ये होगा वेतन
प्रोजेक्ट फील्ड वर्कर और प्रोजेक्ट टेक्नीशियन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18000 रुपए प्रति महीने का वेतन प्रदान किया जाएगा और प्रोजेक्ट फील्ड अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार को 15800 रुपए महीने का वेतन मिलेगा.


IAS Couple Story: आईएएस अफसर हैं पति-पत्नी, अब है नजदीकी जिलों में पोस्टिंग, ऐसे हासिल किया मुकाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI