NIOS Board Exams 2022 Date Sheet: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है. इसके तहत अप्रैल-मई 2022 में परीक्षा आयोजित की जाएगी. 6 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक साइट nios.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनआईओएस परीक्षा केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और एनआईओएस के मान्यता प्राप्त संस्थान सहित सीबीएसई / राज्य बोर्डों से संबद्ध सरकारी / निजी स्कूलों में आयोजित की जाएगी. स्कूलों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा केंद्रों के लिए पंजीकरण करना होगा.


6 अप्रैल से शुरू परीक्षा 
ट्विटर पर जारी एनआईओएस के नोटिस के अनुसार, “अप्रैल 2022 के लिए माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए NIOS पब्लिक (थ्योरी) परीक्षा 06.04.2022 से शुरू होने की संभावना है. स्कूलों के प्रधानाचार्यों से एनआईओएस परीक्षा केंद्रों के लिए exam.nios.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया जाता है.”


इसके साथ ही स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि वे NIOS वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. परीक्षा केंद्र पंजीकरण के लिए पोर्टल खुला हुआ है. परीक्षा केंद्र के लिए मानदंड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. एनआईओएस की सार्वजनिक परीक्षा साल में दो बार अप्रैल-मई और अक्टूबर-नवंबर के महीनों में आयोजित की जाती है. अप्रैल सत्र के लिए NIOS सार्वजनिक परीक्षा पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुका है. उम्मीदवार अप्रैल / मई 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.


परीक्षा शुल्क
थ्योरी पेपर के लिए परीक्षा शुल्क ₹250/- प्रति विषय है और थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों विषयों में प्रैक्टिकल के लिए अतिरिक्त शुल्क ₹120/- प्रति विषय है. इसके साथ ही, प्रत्येक लेनदेन के लिए अतिरिक्त ₹50/- शुल्क लिया जाएगा.


IBPS Clerks Results: आईबीपीएस क्लर्क XI प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित


IAS Success Story: कोरोना महामारी के दौर में कैसे करें यूपीएससी की तैयारी? आईएएस Ankita Jain से जानें बेहतर तरीका  


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI