NIRDPR Jobs 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एन्ड पंचायती राज ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्तियां होने जा रही हैं. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट  career.nirdpr.in  पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. अप्लाई करने की प्रक्रिया चल रही है जो कि 17 अगस्त को समाप्त हो जाएगी.


इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीनियर सीबी कंसल्टेंट के 172 पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव रखता हो.


NIRDPR Jobs 2023: उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 62 वर्ष निर्धारित की गई है.


NIRDPR Jobs 2023: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया व साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.


NIRDPR Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.  


NIRDPR Jobs 2023: ऐसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज की आधिकारिक साइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर करियर टैब में जाएं.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 8: अब अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 9: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 10: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

  • स्टेप 11: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Independence Day 2023 Speech: इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इनमें से किसी भी विषय पर आप दे सकते हैं भाषण


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI