Government Jobs: NIT Calicut में निकली कई पद पर भर्ती, यहां देखें नोटिफिकेशन
NIT Jobs 2022: एनआईटी कालीकट (NIT Calicut) में पद पर वैकेंसी निकली है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए एनआईटी की आधिकारिक साइट nitc.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
NIT Calicut Recruitment 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट (NIT Calicut) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार एनआईटी कालीकट में नॉन टीचिंग स्टाफ (Non-Teaching Staff) पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती अभियान के द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार, लाइब्रेरियन, ऑफिसर, इंजीनियर सहित कई पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख अलग-अलग हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.nitc.ac.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
भर्ती अभियान के माध्यम से डिप्टी रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार, डिप्टी लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, मेडिकल अधिकारी, अधीक्षण अभियंता, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी/वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी वैज्ञानिक अधिकारी / तकनीकी अधिकारी, कनीय अभियंता अधीक्षक, प्राविधिक सहायक, पुस्तकालय और सूचना सहायक, एसएएस सहायक, फार्मासिस्ट, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, कार्यालय परिचारक और लैब अटेंडेंट के पद पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं, 12वीं, बैचलर डिग्री/पीजी डिप्लोमा, इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र पद अनुसार अलग-अलग तय की गई है. भर्ती अभियान के तहत डिप्टी रजिस्ट्रार, डिप्टी लाइब्रेरियन, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सहायक रजिस्ट्रार, सहायक लाइब्रेरियन, चिकित्सा अधिकारी, वैज्ञानिक अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वहीं, अधीक्षण अभियंता के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 साल से 33 साल के मध्य होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन
Jobs 2022: एम्स गुवाहाटी में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लास्ट मौका, यहां देखें डिटेल्स
NTA ने शुरू की IIFT MBA 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां है डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI