NIT Jalandhar Recruitment 2023: डॉ बीआर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर (Dr BR Ambedkar National Institute of Technology, Jalandhar) की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्तियां की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nitj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. ये अभियान कुल 105 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.


इस भर्ती अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर में तकनीक सहायक के 23 पद, एसएसएस असिस्टेंट के 1 पद, जूनियर इंजीनियर के 3 पद, सीनियर स्टेनोग्राफर के 2 पद, स्टेनोग्राफर के 2 पद,
सीनियर असिस्‍टेंट के 6 पद, सीनियर टेक्नीशियन के 13 पद, टेक्नीशियन के 26 पद, जूनियर असिस्‍टेंट के 13 पद और ऑफिस अटेंडेंट के 16 पद पर भर्ती की जाएगी.


NIT Jalandhar Recruitment 2023: पात्रता मानदंड


जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक साइट पर मौजूद नोटिफिकेशन के जरिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं.


NIT Jalandhar Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर सकते हैं.


NIT Jalandhar Recruitment 2023: जरूरी जानकारी


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले वह आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ लें. अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी एनआईटी जालंधर की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.


​इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें-


​JKSSB ने जारी की विभिन्न पद पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की Answer Key, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI