NIT Recruitment 2024: नौकरी करने की चाहत है तो आपके लिए बढ़िया खबर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पुडुचेरी ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nitpy.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 25 मार्च को खत्म हो जाएगी. लास्ट डेट निकलने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.


एनआईटी इस भर्ती के जरिए कुल 69 पदों पर भर्तियां करेगा. अभियान के जरिए नॉन-टीचिंग के भी कई पद भरे जाएंगे. इनमें डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार आदि शामिल हैं.  


NIT Recruitment 2024: योग्यता


अभियान के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक और सिविल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक और पीएचडी की डिग्री होनी जरूरी है. वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी में बीई/बीटेक, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी में एमई/एमटेक व कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी में पीएचडी होनी चाहिए.


जबकि प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक और पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए योग्यता चेक करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद लें.


NIT Recruitment 2024: आयु सीमा


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 50 साल होनी चाहिए.


NIT Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें आवेदन


यह भी पढ़ें- CUPB Admission 2024: यहां एडमिशन पाना नहीं है आसान, एंट्रेंस एग्जाम पास करने के अलावा होनी चाहिए ये योग्यता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI