​NIT Warangal Jobs 2022: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वारंगल (NIT Warangal) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार संस्थान में लाइब्रेरी ट्रेनी (Library Trainee) पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट nitw.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2022 तय की गई है.


ये है रिक्ति विवरण
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए लाइब्रेरी ट्रेनी के कुल 6 पद को भरा जाना है.


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (एमएलआईएससी) पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर डाटा प्रोसेसिंग का ज्ञान भी होना चाहिए. टेक्निकल लाइब्रेरी में कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जाएगी.


उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.


ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.


स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर 2022 तक आधिकारिक साइट से निकाले गए फॉर्म को ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वारंगल - 506004 (टीएस) के पते पर भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.


आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें


​IIM Jobs 2022: पीआर ऑफिसर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन


​​Railway Recruitment 2022: ​​ईस्टर्न रेलवे ​में निकली 3 हजार से ​ज्यादा​​​ पद पर भर्ती​, बिना परीक्षा होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI