NIT Karnataka Recruitment 2023: यदि आप नौकरी की चाहत रखते हैं तो आपके लिए एनआईटी में नौकरी पाने का बढ़िया ऑप्शन है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में नॉन-टीचिंग के पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nitk.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख करीब है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 06 सितंबर तक ही अप्लाई कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 112 पद भरे जाएंगे. इनमें सीनियर टेक्नीशियन, सीनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और ऑफिस अटेंडेंट सहित अन्य पद शामिल हैं.


NIT Karnataka Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण



  • अधीक्षक: 4 पद

  • सीनियर टेक्नीशियन: 18 पद

  • सीनियर असिस्टेंट: 11 पद

  • टेक्नीशियन: 35 पद

  • जूनियर असिस्टेंट: 23 पद

  • ऑफिस अटेंडेंट: 21 पद


NIT Karnataka Recruitment 2023: जरूरी पात्रता


आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.  


NIT Karnataka Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि ग्रुप बी व सी पद के लिए एससी/एसटी/दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.  


NIT Karnataka Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.nta.nic.in या https://crenit.samarth.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके पंजीकरण करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज और तस्वीरें अपलोड करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- UGC का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों से कहा डिग्री और सर्टिफिकेट पर ना करें आधार नंबर प्रिंट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI