NIT Srinagar में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, 03 मार्च 2020 के पहले कर दें आवेदन
एनआईटी, श्रीनगर ने असिस्टेंट प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 76 पदों पर आवेदन मांगे हैं. अंतिम तिथि आने के पहले एप्लीकेशन भर दें. याद रहे कि आवेदन ऑनलाइन मोड में करने हैं
श्रीनगरः NIT Srinagar Recruitment 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर ने असिस्टेंट प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 76 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में 03 मार्च 2020 के पहले आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.nitsri.ac.in.
वैकेंसी विवरण –
एनआईटी श्रीनगर में निकली इन वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड- I और II): 59 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 13 पद
प्रोफेसर: 04 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता क्षेत्र के हिसाब से भिन्न है, जिसके बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल देखी जा सकती है. मोटे तौर पर कहा जाये तो लगभग सभी पदों पर संबंधित क्षेत्र में बैचलर, मास्टर औऱ कुछ पदों के लिये डॉक्टोरल डिग्री लिये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इनमें भी बैचलर लेवल पर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फर्स्ट क्लास डिग्री होना आवश्यक है. अलग-अलग पद की जानकारी पाने के लिये बेहतर होगा आप वेबसाइट चेक कर लें. इन पदों के लिये आयु सीमा 60 वर्ष है.
आवेदन शुल्क –
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में देने हैं 1000 रुपये. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है. ये शुल्क ऑनलाइन जमा होगा, जिसे एनईएफटी या एसडब्ल्यूआईएफटी के माध्यम से जमा किया जा सकता है. फीस, डायरेक्टर एनआईटी, श्रीनगर के नाम पर जमा होगी. फीस की रसीद एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूर लगायें.
कैसे करें आवेदन –
आवेदन करने के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. अगर एक से ज्यादा पदों के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो अलग-अलग आवेदन करें और फीस भी अलग-अलग ही भरें. फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ में लगाकर नीचे दिये पते पर भेज दें. साथ में फीस कि रसीद लगाना न भूलें. संस्थान का पता है, रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी श्रीनगर, हजरतबल, श्रीनगर -190006 (जे एंड के).
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI