​Niti Aayog Recruitment 2022: अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. नीति आयोग (Niti Aayog) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार नीति आयोग यंग प्रोफेशनल सहित 28 पद पर भर्ती करने जा रहा है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. अप्लाई करने की इच्छा रखने वाले पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.niti. gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल्स
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा 28 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें 22 पद यंग प्रोफेशनल और 6 पद कंसल्टेंट के हैं.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस / एलएलबी / बीई/ बीटेक की डिग्री हो.


उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.


सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपये से लेकर 1 लाख 45 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान रखें की उनका चयन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगा.


ऐसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट niti.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर वर्क@नीती टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अनुबंध के आधार पर नियुक्त यंग प्रोफेशनल और सलाहकार ग्रेड- I के विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें, रजिस्टर करें और लॉग इन करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार लॉग इन करने के बाद सभी विवरण भरें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


​​IOCL Recruitment 2022: IOCL में निकली 1500 से ज्यादा पद पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स


​NHM Recruitment 2022: ANM सहित 74 पद पर निकली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI