Niti Aayog Jobs 2022: अगर आप नौकरी की तलाश में जुटे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. नीति आयोग (Niti Ayog) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार आयोग में 28 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www. niti.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान 12 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा 28 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 28 पद यंग प्रोफेशनल और 6 पद कंसल्टेंट के हैं.
आवश्यक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस / एलएलबी / बीई / बीटेक पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए. योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
आयु सीमा
भर्ती के तहत कंसलटेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि यंग प्रोफेशनल पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 32 साल तय की गई है.
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को 70 हजार से 1 लाख 45 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट niti.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर वर्क@नीती टैब पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार अनुबंध के आधार पर नियुक्त यंग प्रोफेशनल और सलाहकार ग्रेड- I के विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें, रजिस्टर करें और लॉग इन करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन करने के बाद सभी विवरण भरें.
IUCTE Recruitment 2022: यहां निकली असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
NABARD में निकली डेवलपमेंट असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI