NLC India Limited Recruitment 2020: कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) ने Advt. No.03/2020 के तहत असिस्टेंट मैनेजर (सर्वे) और Advt. No.02/2020 के अंतर्गत ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (विभिन्न ब्रांच में) के पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने इससे संबंधित सूचना अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की है. इन दोनों विज्ञापनों में विज्ञापित पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2020 को समाप्त हो रही थी जिसे बढ़ाकर क्रमश: 7 मई और 17 मई कर दी है.  


वे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे अब उमके लिए यह अच्छा अवसर आ गया है कि वे इच्छित पदों पर अप्लाई कर सकें.    


बता दें कि Advt. No.03/2020 के अंतर्गत असिस्टेंट मैनेजर (सर्वे) के कुल 22 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हुई थी. वहीँ Advt. No.02/2020 के अंतर्गत ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंट्रोल एवं इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर, माइनिंग, जियोलोजी, वित्त और एचआर) के कुल 45 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होकर 17 अप्रैल 2020 को ख़त्म होनी थी परन्तु तिथि बढ़ाकर 17 मई कर दी गई.


ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए संभावित तिथि – 26 & 27 मई 2020 है.


चयन प्रक्रिया:  इन सभी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI