NLC में निकली 167 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू हो जाएगी आवेदन प्रोसेस
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ने 160 से अधिक पद पर वैकेंसी निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
NLC Recruitment 2024: नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. एनएलसी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट से पहले आवेदन कर लें.
भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) ने ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (GET) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत कुल 167 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जो विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में होंगी.
NLC Recruitment 2024: पदों का विवरण
- मैकेनिकल: 84 पद
- इलेक्ट्रिकल: 48 पद
- सिविल: 25 पद
- कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंटेशन: 10 पद
आवेदन की योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है. हालांकि, ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की आयु में छूट दी गई है. आयु की गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
- अनरिजर्व/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस के लिए: 854 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एक्स सर्विसमैन के लिए: 354 रुपये
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनएलसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाना होगा. यहां पर 'करियर' सेक्शन में जाकर "Recruitment of Graduate Executive Trainee (GETs)" के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद, उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अन्य विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अंत में, निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
ये हैं जरुरी डेट
- आवेदन प्रारंभ होने की डेट: 16 दिसंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तारीख: 15 जनवरी 2025
यह भी पढ़ें: इस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 54 लाख का पैकेज, इंटर्न्स की भी हुई चांदी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI