सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, मिलेगी 1 लाख 80 हजार सैलरी, चंद दिन बाकी
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. NMDC लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. NMDC लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है. योग्य अभ्यर्थी एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 29 पदों पर आवेदन निकाली गई है.
यहां जानें शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित में स्नातक और पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा या एमबीए होनी चाहिए. इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में यूजीसी- नेट दिसंबर 2022 और जून 2022 क्यूल स्कोर, जीडी के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी डिटेल्स
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 50,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को इस पद की भर्ती के लिए 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों और अन्य के उम्मीदवारों को आवेदन के शुल्क का भुगतान करने में छूट दी जाएगी.
पदों की संख्या
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएमडीसी) के इस भर्ती अभियान में कुल 29 रिक्तियों को भरा जाना है जिसमें 13 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 6 ओबीसी और 4 एससी व 2 एससी के लिए हैं।
जानें कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.nmdc.co.in पर जा कर आवेदन कर सकते है. इसके बाद करियर ऑप्शन को चुनना होगा. फिर उन्हें कार्यकारी प्रशिक्षु नौकरी रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों को जरूर क्लिक करना होगा. उम्मीदवार जानकारी की जांच करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प चुनें. आवेदन पत्र को उम्मीदवार ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन फॉर्म भरें. उपयोगानुसार दस्तावेज़ को डाउनलोड और प्रिंट करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI