NMDC Recruitment 2023: नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में विभिन्न पद पर भर्तियां की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 फरवरी है. जबकि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 27 जनवरी को ही हो गई थी.


ये भर्ती अभियान नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में कुल 42 रिक्त पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (फाइनेंस अकाउंट्स) ट्रेनी के 11 पद,
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (मैटेरियल्स एंड परचेज) ट्रेनी के 16 पद और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन) ट्रेनी के 15 पद पर भर्ती की जाएगी.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता



  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (फाइनेंस अकाउंट्स) ट्रेनी: उम्मीदवार का ग्रेजुएट होने के साथ सीए (इंटर)/ICWA-CMA (इंटर) पास होना जरूरी है.

  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (मैटेरियल्स एंड परचेज) ट्रेनी- अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच से ग्रेजुएट होना चाहिए..

  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन) ट्रेनी- उम्मीदवार को ग्रेजुएट होने के साथ सोशियोलॉजी/सोशल वर्क/लेबर वेलफेयर/पर्सनल मैनेजमेंट/एचआरएम में पीजी या पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष होना जरूरी है.


उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 32 साल तय की गई है. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.


इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 37 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी दी जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी. ये परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में आयोजित की जाएगी.


जरूरी जानकारी
भर्ती के लिए आवेदन करते समय यदि उम्मीदवार को किसी तरह की कोई समस्या आती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर 7044599061 पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जानकारी के लिए फोन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​ये हैं दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी...यहां पढ़ने के लिए छात्रों को देनी होती है इतनी मोटी फीस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI