नई दिल्ली: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पद के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 296 पदों पर भर्ती की जाएगी. कैंडिडेट्स फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट, पेंटर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस, प्लम्बर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), स्टेनोग्राफर (इंग्लिश), वायरमैन, मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम समेत कुल 296 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स NCR की ऑफिशियल वेबसाइट ncr.indianrailways.gov.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 जनवरी, 2020 तक है. इस भर्ती प्रक्रिया से आर्गेनाइजेशन में 296 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम समय में आने वाली परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें. ताकिआखिरी तिथि में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. भर्ती आगरा डिवीजन में अप्रेंटिस पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी.
उत्तर मध्य रेलवे अप्रेंटिस पद: महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 12 दिसंबर, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी, 2020
उत्तर मध्य रेलवे अप्रेंटिस पद: वैकेंसी डिटेल्स
फिटर 80 पोस्ट
इलेक्ट्रीशियन 90 पद
वेल्डर 10 पोस्ट
मशीनिस्ट 10 पोस्ट
बढ़ई 14 पद
पेंटर 12 पद
सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम रखरखाव 15 पोस्ट
प्लम्बर 16 पोस्ट
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 12 पद
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) 20 पद
वायरमैन 16 पोस्ट
मैकेनिक-कम-ऑपरेटर कम्युनिकेशन सिस्टम 15 पोस्ट
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर 6 पद
उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को रेलवे डिविजनल मैनेजर (पर्सनल), भर्ती अनुभाग, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा कैंट के कार्यालय में अंतिम तारीख से पहले भेजना होगा. उम्मीदवार एनसीआर की आधिकारिक साइट से अन्य संबंधित जानकारी और अपडेट्स देख सकते हैं.