North Central Railway Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं और 8वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
नार्थ सेंट्रल रेलवे, उत्तर प्रदेश में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 1 सिंतबर 2021 है इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
![North Central Railway Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं और 8वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई North Central Railway Recruitment 2021: Recruitment for 10th and 8th pass in railways, apply like this North Central Railway Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं और 8वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/17/00ad6b9763c37d5ba37024d225f88d85_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1664 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
बता दें कि नार्थ सेंट्रल रेलवे, उत्तर प्रदेश में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 1 सिंतबर 2021 है इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवार ये भी ध्यान रखें कि सही से नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन फॉर्म जमा करें क्योंकि अगर फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो एप्लीकेशन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू – 2 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 1 सितंबर 2021
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
नार्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. वहीं वेल्डर (गैर और इलेक्ट्रिक), वायरमैन और कारपेंटर के लिए 8वीं कक्षा और आईटीआई या ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.
वैकेंसी डिटेल्स
प्रयागराज मैकेनिकल डिपार्टमेंट- 364
प्रयागराज इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट - 339
झांसी डिवीज़न - 480
वर्क शॉप झाँसी - 185
आगरा डिवीज़न – 296
आयु सीमा- इन पदो पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए.
सेलेक्शन प्रोसेस
उत्तर मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा जो 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा.
उत्तर मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार 02 अगस्त से 01 सितंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है वही अन्य उम्मीदवारों को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें
FCI Result 2021: असिस्टेंट जनरल मैनेजर और MO परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें DV और इंटरव्यू शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)