North East Frontier Railway Recruitment 2020: नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और प्राथमिक अध्यापकों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. यह भर्तियाँ पूरी तरह से संविदा पर आधारित हैं. इनकी नियुक्तियां नेताजी विद्यापीठ रेलवे एचएस स्कूल मालीगांव और रेलवे एचएस स्कूल मालीगांव में रिक्त 29 पदों पर की जाएगी. वॉक-इन-इंटरव्यू 30 और 31 मार्च को होगा. इन पदों पर भर्ती से संबंधित विवरण निम्नलिखित है.

रिक्तियों की कुल संख्या29 पद  

पदों का विवरण

  1. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (जन्तुविज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशात्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, आसामी भाषा ) - 07 पद

  2.  ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर – 17 पद

  3.  प्राथमिक अध्यापक – 05


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  • पीजीटी के लिएसंबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री + बीएड

  • टीजीटी के लिएटीचिंग विषय में ग्रेजुएट + बीएड+ CTET/ State TET + इंग्लिश माध्यम से पढ़ाने की क्षमता

  • पीटीआई के लिएस्नातक + डीपीएड या बीपीएड

  • प्राथमिक अध्यापक के लिए स्नातक / 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंड्री + बीएड / डीएलएड / जीबीटी / पीटीटी. इसके साथ उम्मीदवार को टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.


मानदेय:

  • पीजीटी- रू. 27500/- प्रतिमाह

  • टीजीटी – रू. 26250/- प्रतिमाह

  • पीआरटी – रू. 21250/- प्रतिमाह


चयन प्रक्रिया:  योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को कोई आवेदन फॉर्म भेजना नहीं है. उन्हें निर्धारित फ़ॉर्मेट में भरे हुए आवेदन फॉर्म और अपने शैक्षिक योग्यता, अनुभव, आरक्षण आदि के सपोर्ट में सभी मूल दस्तावेजों एवं प्रत्येक अभिलेखों की प्रमाणित फोटो कापी एवं 2 नवीनतम फोटो लेकर इंटरव्यू स्थान पर निर्धारित तिथि और समय को उपस्थित हों.

वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थानऑफिस ऑफ़ द जनरल मैनेजर C/O जीएम ऑफिस कॉम्प्लेक्स, मालीगांव, एन एफ रेलवे गुवाहाटी

वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख एवं समय

  • पीजीटी और पीआरटी के लिए – 30 मार्च 2020 को सुबह00 बजे

  • टीजीटी के लिए – 31 मार्च 2020 को सुबह00 बजे


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI