शिलांगः North Eastern Indira Gandhi Regional Institute Of Health And Medical Sciences Recruitment 2020: नार्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ एंड साइंसेस (एनईआईजीआरआईएचएमएस), शिलांग ने सीनियर रेसिडेंट के पद पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार अपने सभी जरूरी दस्जावेजों के साथ 14 फऱवरी 2020 को वॉक इन इंटरव्यू के लिये उपस्थित हो सकते हैं. 14 फरवरी को ये इंटरव्यू सुबह 11 बजे से शुरू होंगे. समय का विशेष ध्यान रखें क्योंकिं देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू नहीं देने दिया जाएगा.
वैकेंसी विवरण –
एनईआईजीआरआईएचएमएस में निकली सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स की वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.
एनेस्थिसियोलॉजी: 07 पद
एनाटॉमी: 02 पद
कम्यूनिटी मेडिसिन: 03 पद
सीटीवीएस: 03 पद
डर्मेटोलॉजी एंड एसटीडी: 01 पद
ईएनटी: 01 पद
जनरल मेडिसिन: 05 पद
जनरल सर्जरी: 05 पद
माइक्रोबायोलॉजी: 01 पद
न्यूरोलॉजी: 02 पद
न्यूरोसर्जरी: 03 पद
नेत्र विज्ञान: 01 पद
ऑर्थोपेडिक्स: 01 पद
पेडिकैट्रिक्स: 03 पद
पैथोलॉजी: 02 पद
फार्माकोलॉजी: 01 पद
रेडियो डायग्नोसिस: 02 पद
रेडियोथेरेपी: 01 पद
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी: 02 पद
यूरोलॉजी: 02 पद
शैक्षिक योग्यता –
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा किये उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. भारतीय स्टेट काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में उम्मीदवार का रजिस्टर्ड होना भी अनिवार्य है. इस सब के अलावा संबंधित डिसिप्लिन या विषय में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. योग्य आवेदकों से अनुरोध है कि वे सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स के पद के लिए 14 फरवरी 2020 को सुबह 9:30 बजे से 10:45 बजे तक रजिस्ट्रेशन के लिये उपस्थित हो जायें.
उम्मीदवारों को इस पते पर जाना है
कॉन्फ्रेंस हॉल, नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (NEIGRIHMS) गेस्ट हाउस, परमानेंट कैंपस, मावदयांगियांग शिलांग. ज्यादा जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.neigrihms.gov.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI