North Eastern Railway Recruit: रेलवे में निकली इन पदों पर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
North Eastern Railway Recruit: उत्तर पूर्व रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं.
![North Eastern Railway Recruit: रेलवे में निकली इन पदों पर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन North Eastern Railway has applications for recruitment to the post of Junior Technical Associate North Eastern Railway Recruit: रेलवे में निकली इन पदों पर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/e2b1fb402210d8ffe9ce9a44936210e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
North Eastern Railway Recruit: उत्तर पूर्व रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 जून से शुरू की जा चुकी है.
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे की इस भर्ती में GATE क्वालीफाई उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (वर्क) के 15 पोस्ट वहीं जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (टीआरडी) के लिए 2 पोस्ट साथ ही जूनियर टेक्निकल एसोसिएट ( सिंग्नल) के लिए 3 पोस्ट निकाली गई है.
इसके अलावा जूनियर टेक्निकल एसोसिएट भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर के 33 साल निर्धारित की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. चयन प्रक्रिया में 55 नंबर का गेट पर्सेंटाइल या क्वालीफिकेशन, 30 नंबर का एक्सपीरियंस और 15 अंकों का इंटरव्यू होगा.
ऐसे करना होगा आवेदन
इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के अनुसार होगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर 5 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भरना होगा.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)