Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, फार्मासिस्ट थ्री, रेडियोग्राफर, लैब टेक्ननीशियन, ईसीजी टेक्ननीशियन, और हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर थ्री के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. कोरोना महामारी से निपटने के लिये की जी रही तैयारियों को आगे बढ़ाते हुये ये वैकेंसी निकाली गयी है.यह वैकेंसी पूरी तरह कांट्रैक्ट बेस्ड हैं और केवल तीन महीने के पीरियड के लिये हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मालेगांव में 15 नर्सिंग सुपरिटेंडेंट और बाकी पद अलीपुरद्वार डिवीज़न के भरे जायेंगे. सभी इच्छुक उम्मीदवारों को 06 अप्रैल 2020 को व्हॉट्सअप वीडियो कॉल के माध्यम से साक्षात्कार देना है. यहां तक कि इन पदों के लिये रिटायर स्टाफ जो 65 साल के ऊपर हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां –
मालेगांव डिवीज़न के लिए आवेदन की अंतिम तिथि - 05 अप्रैल 2020 को शाम 05:30 बजे तक
अलीपुरद्वार डिवीज़न के लिए आवेदन की अंतिम तिथि - 06 अप्रैल 2020 सुबह 10 बजे तक
साक्षात्कार तिथि - 06 अप्रैल 2020 सुबह 11.30 बजे
वैकेंसी विवरण –
अलीपुरद्वार डिवीजन -
नर्सिंग अधीक्षक - 20 पद
फार्मासिस्ट III - 10 पद
रेडियोग्राफर - 5 पद
लैब तकनीशियन - 10 पद
ईसीजी तकनीशियन - 3 पद
स्वास्थ्य मलेरिया निरीक्षक III - 4 पद
मालेगांव डिवीजन -
नर्सिंग अधीक्षक - 15 पद
अन्य जानकारियां –
इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता पद के हिसाब से भिन्न है. बेहतर होगा आप अलग-अलग पद की जानकारी के लिये ऑफिशियल नोटिस देख लें. जहां तक बात इन पदों पर आवेदन करने की है तो मालेगांव डिवीज़न के लिये उम्मीदवारों को 05 अप्रैल के पहले नीचे दी ईमेल आईडी पर अपना एप्लीकेशन साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भेज देने हैं.
ईमेल आईडी का एड्रेस है spo.engg.mlg@gmail.com. वहीं अलीपुरद्वार डिवीजन के लिये नीचे दिये मोबाइल नंबरों पर अपने एप्लीकेशन और जरूरी कागजात व्हॉट्सअप करने हैं. अलीपुरद्वार डिवीज़न के लिये आवेदन 06 अप्रैल 2020, सुबह 10 बजे तक किये जा सकते है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये एनएफ रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. जिसका पता है www.nfr.indianrailways.gov.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI