Northern Coalfield Ltd Jobs 2022: अगर आप 10वीं, डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएट हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पद पर भर्ती निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट nclcil.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर है.


नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड इस भर्ती अभियान के माध्यम से 405 माइनिंग सिरदार और सर्वेयर के पद को भरा जाना है. जिसके लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं क्लास, डिप्लोमा, ग्रेजुएट पास होना चाहिए. जबकि नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच तय की गई है.


इतना मिलेगा वेतन​​
इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवार को शानदार सैलरी दी जाएगी. माइनिंग सिरदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31,852 रुपये प्रति माह और सर्वेयर पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 34,391 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.


आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान  करना होगा. इस अभियान के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.


चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की साहयता ले सकते हैं.


इस भर्ती के लिए करें आवेदन-
पंजाब सबऑर्डिनेट सिलेक्शन सर्विस बोर्ड ने 227 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट  sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2022 है. ये अभियान असिस्टेंट ट्रेजरर, गैलरी असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई अन्य पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


​​High Court Jobs 2022: डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर निकली वैकेंसी, 31 दिसंबर तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI