Northern Coalfields Limited Recruitment 2020: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड दसवीं पास उम्मीदवारों के लिये अच्छा अवसर लाया है. विभिन्न ट्रेनी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. ये वैकेंसीज़ ड्रैगलाइन ऑपरेटर (प्रशिक्षु), डोजर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), ग्रेडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), डम्पर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), फावड़ा ऑपरेटर (प्रशिक्षु), पे लोडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), क्रेन ऑपरेटर (प्रशिक्षु) और ड्रिल ऑपरेटर (प्रशिक्षु) पदों के लिये हैं. इन ट्रेनीज़ को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की अच्छी तरह से सुसज्जित 10 अत्यधिक यंत्रीकृत खुली कास्ट खानों में नियुक्ति दी जायेगी. इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च 2020 से आरंभ हुये हैं और एप्लाई करने की अंतिम तारीख है 30 मार्च 2020. विस्तार से जानकारी के लिये नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.nclcil.in.
वैकेंसी विवरण –
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
ड्रैगलाइन ऑपरेटर (प्रशिक्षु) - 9 पद
डोजर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) - 48 पद
ग्रेडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) - 11 पद
डम्पर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) - 167 पद
फावड़ा संचालक (प्रशिक्षु) - 28 पद
वेतन लोडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) - 6 पद
क्रेन ऑपरेटर (प्रशिक्षु) - 21 पद
ड्रिल ऑपरेटर (प्रशिक्षु) - 17 पद
शैक्षिक योग्यता –
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली इन वैकेंसीज़ के लिये अगर शैक्षिक योग्यता की बात की जाये तो मोटे तौर पर उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही हर पद के हिसाब से शैक्षिक योग्यता थोड़ा बहुत भिन्न है, जिसके विषय में जानकारी हासिल करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. कुछ पदों के लिये जरूरत के मुताबिक संबंधित विषय में लाइसेंस होना भी आवश्यक है. इच्छुक उम्मीदवार नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए 30 मार्च 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI