Northern Coalfields Ltd Recruitment 2020: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने ड्रैगलाइन ऑपरेटर (प्रशिक्षु), डोजर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), ग्रेडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), डम्पर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), फावड़ा संचालक (प्रशिक्षु), पे लोडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), क्रेन ऑपरेटर (प्रशिक्षु), ड्रिल ऑपरेटर (प्रशिक्षु) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती होने की इच्छा रखते हैं वे अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 16 मार्च 2020 से 30 मार्च 2020 के मध्य कभी भी अप्लाई कर सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या307 पद


पदों का विवरण




  • ड्रैगलाइन ऑपरेटर (प्रशिक्षु) - 09 पद

  • डोजर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) - 48 पद

  • ग्रेडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) – 11 पद

  • डम्पर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) – 167 पद

  • फावड़ा संचालक (प्रशिक्षु) – 28 पद

  • पे लोडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) – 06 पद

  • क्रेन ऑपरेटर (प्रशिक्षु) – 21 पद

  • ड्रिल ऑपरेटर (प्रशिक्षु) – 17 पद


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 16-03-2020 को 00:01 बजे से

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30-03-2020 को 11:45 बजे तक


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  1. ड्रैगलाइन ऑपरेटर (प्रशिक्षु) के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ मैट्रिक / एसएससी / हाई स्कूल + आईटीआई + वैध HMV का ड्राइविंग लाइसेंस के साथ

  2. डोजर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), ग्रेडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु) के लिए - न्यूनतम 55% अंकों के साथ मैट्रिक / एसएससी / हाई स्कूल + मान्य HMV का ड्राइविंग लाइसेंस

  3. डम्पर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), फावड़ा संचालक (प्रशिक्षु), पे लोडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु), क्रेन ऑपरेटर (प्रशिक्षु) के लिए - न्यूनतम 55% अंकों के साथ 10वीं पास + वैध HMV का ड्राइविंग लाइसेंस

  4. ड्रिल ऑपरेटर (प्रशिक्षु) के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ 10वीं पास


आयु सीमा: 30 मार्च 2020 को आवेदक की उम्र निम्नानुसार होनी चाहिए.




  1. न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  2. अधिकतम आयु: 30 वर्ष

  3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईएसएम / विभागीय उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जायेगी.


आवेदन शुल्क :




  1. अनारक्षित / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए: रु. 500 / - मात्र

  2. एससी / एसटी / ईएसएम / विभागीय उम्मीदवारों के लिए: कोई आवेदन शुल्क लागू नहीं है.


नोट: आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा.


चयन प्रक्रिया:  लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें?


अभ्यर्थी NCL की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन निम्नलिखित चार चरणों में पूरा होगा.




  1. रजिस्ट्रेशन

  2. शुल्क का भुगतान

  3. अप्लाई

  4. सबमिशन


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें  


आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI