Assam Rifles Recruitment 2022 : असम राइफल्स में 1380 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट सभी करें आवदेन
Assam Rifles Recruitment 2022 : असम राइफल्स ने ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है 1380 पदों पर निकाली गई वैकेंसी..
Assam Rifles Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. असम राइफल्स (Assam Rifles) द्वारा भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इसके तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती अभियान के तहत टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन (Technical & Tradesman) के पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 6 जून 2022 से शुरू हो गई. असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2022 रैली का आयोजन 1 सितंबर 2022 को किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि
अधिकारिक अधिसूचना जारी होने की तारीख - 13 अप्रैल 2022.
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 6 जून 2022.
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 20 जुलाई 2022.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
भर्ती अभियान के द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन के कुल 1380 पदों को भरा जाएगा. जिसमें पुल और सड़क के लिए 17 पद, क्लर्क के 287 पद, धार्मिक शिक्षक के 9 पद, ऑपरेटर रेडियो और लाइन के 729 पद, रेडियो मैकेनिक के 72 पद, अस्रकार के 48 पद, प्रयोगशाला सहायक के 13 पद, नर्सिंग सहयोगी के 100 पद, पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक के 10 पद, अया (पैरा-मेडिकल) के 15 पद और धोबी के 80 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है. कुछ पदों के लिए 10वीं पास तो कुछ के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए.
ये है चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यूपीएससी के इंटरव्यू में फेल होने के बाद निराश न हों, जानें कैसे मिलेगी अगले प्रयास में सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI