(Source: Matrize)
Railway Recruitment 2022 : रेलवे में इन पदों पर मिलेगी बिना परीक्षा नौकरी, अब तक नहीं किया है आवेदन तो जल्द करें
Railway Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है.
Railway Recruitment 2022: रेलवे भर्ती 2022 को खेल कोटा के माध्यम के माध्यम से वैकेंसी निकाली है. रेलवे डायरेक्ट भर्ती नोटिफिकेशन 2022 आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जारी किया गया था. भर्ती खेल उपलब्धियों, शैक्षिक योग्यता के परीक्षण और मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी और कोई अलग परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर, 2022 है. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 5 सितंबर 2022 से जारी है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
कुल 21 पद
लेवल 4 और 5
कुश्ती (पुरुष) फ्री स्टाइल- 01 पद
शूटिंग (पुरुष/महिला) - 01 पद
कबड्डी (पुरुष) - 01 पद
ऑल राउंडर हॉकी (पुरुष) - 02 पद
लेवल 2 और 3
भारोत्तोलन (पुरुष) - 02 पद
पावरलिफ्टिंग (पुरुष) - 01 पद
पावरलिफ्टिंग (महिला) - 01 पद
कुश्ती (पुरुष) (फ्री स्टाइल) - 01 पद
शूटिंग (पुरुष/महिला) - 01 पद
कबड्डी (पुरुष) - 01 पद
कबड्डी (महिला) - 02 पद
हॉकी (पुरुष) - 01 पद
जिम्नास्टिक (पुरुष) - 02 पद
क्रिकेट (पुरुष) - 02 पद
क्रिकेट (महिला) - 01 पद
बॉल बैडमिंटन (पुरुष) - 01 पद
जानें सैलरी डिटेल्स
लेवल 2- 19900-63200 रुपये
लेवल 3- 21700-69100 रुपये
लेवल 4- 25500-81100 रुपये
लेवल 5- 29200- 92300 रुपये
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है. आयु सीमा 01/01/2023 के आधार पर मापी जाएगी. इसमें छूट का प्रावधान नहीं है. उम्मीदवारों के द्वारा अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों में दर्ज जन्म तिथि को मना जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
लेवल 4 और 5: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
लेवल 2 और 3: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं (+2 स्टेज) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI