NPCIL Admit Card 2020: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने NPCIL असिस्टेंट ग्रेड -1 (एचआर, F&A, CMM), स्टेनोग्राफर ग्रेड -1 लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ये एडमिट कार्ड NPCIL  की आधिकारिक साईट पर उपलोड किये गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एनपीसीआईएल में असिस्टेंट ग्रेड -1, स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती केलिए आवेदन किये थे वे यहाँ से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने NPCIL असिस्टेंट ग्रेड -1, स्टेनोग्राफर ग्रेड परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 27 जनवरी 2020 को सक्रिय कर दिया था.  अभ्यर्थी उसी तारीख से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


NPCIL असिस्टेंट ग्रेड -1, स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 परीक्षा तिथि


NPCIL असिस्टेंट ग्रेड -1, स्टेनोग्राफर ग्रेड लिखित परीक्षा 9 फरवरी 2020 दिन रविवार को राजस्थान राज्य के रावतभाटा में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संपंन्न कराई जाएगी. यह परीक्षा असिस्टेंट ग्रेड -1 (एचआर, F&A, CMM), स्टेनोग्राफर ग्रेड -1 के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है.


विदित हो कि एनपीसीआईएल ने विज्ञापन संख्या: RR Site/HRM/01/2019 के द्वारा विज्ञापन जारी करके पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया था.


NPCIL असिस्टेंट ग्रेड -1, स्टेनोग्राफर ग्रेड- 1 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड


उम्मीदवार सबसे पहले एनपीसीआईएल के ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें . तत्पश्चात Apply को क्लिक करें, उसके बाद अब  Application Status link में जाकर लॉग इन पर क्लिक करें. यथास्थान अपना यूजरनेम और पासवर्ड भर कर लॉग इन पर क्लिक करें. अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड शो हो जायेगा. अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें. जब परीक्षा देने जाएँ तो इसे अपनी आईडी के साथ लेकर जाएं. क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


NPCIL असिस्टेंट ग्रेड -1, स्टेनोग्राफर ग्रेड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें


रिक्तियों की संख्या 24 पद


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI