NPCIL Recruitment 2020: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल और इंडस्ट्रियल डिस्प्लीन में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर चुनाव गेट स्कोर के आधार पर होगा. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशिक्षु गेट भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 02 अप्रैल 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं. याद रहे अंतिम तिथि के पहले ही अप्लाई कर दें. उसके बाद किये गये आवेदन खुद-ब-खुद निरस्त हो जायेंगे. एनपीसीआईएल की ये भर्तियां विज्ञापन संख्या GHAVP/HRM/01/2020 के अंतर्गत निकली हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरंभ तिथि - 20 मार्च 2020 सुबह 10 बजे से.
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 02 अप्रैल 2020 शाम 5 बजे तक.
वैकेंसी विवरण –
एनपीसीआईएल के अंर्तगत निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
सिविल – 35
मैकेनिकल - 85
केमिकल - 20
इलेक्ट्रॉनिक्स - 8
इलेक्ट्रिकल - 40
इंस्ट्रूमेंटेशन – 7
इंडस्ट्रियल और फायर सेफ्टी – 5
शैक्षिक योग्यता –
एनपीसीआईएल के इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा आप अलग-अलग पद की अलग-अलग जानकारी के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देख लें. वहां आपको सारी जानकारी विस्तार से मिल जायेगी. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.npcilcareers.co.in.
अन्य जानकारियां –
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिये आवेदन शुल्क की बात की जाये तो सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिये आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, वहीं एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. अब बात करते हैं आयु सीमा की. एनपीसीआईएल के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये सामान्य श्रेणी के लिये आयु सीमा 26 वर्ष तय की गयी है. इन पदों पर चयन गेट स्कोर के आधार पर होगा और चयनित हो जाने पर आपको महीने के 55,000 रुपये मिलेंगे, साथ ही और भी बहुत से एलाऊंस दिये जायेंगे. इन सब के विषय में विस्तार से जानने के लिये संस्थान की वेबसाइट देखें. योग्य उम्मीदवार 20 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI