NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में अपरेंटिस के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
NPCIL Recruitment 2021: आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार 13 सितंबर 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
![NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में अपरेंटिस के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई NPCIL Recruitment 2021 Apply for 107 posts of Apprentice in Nuclear Power Corporation of India know details at npcilcareers.co.in NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में अपरेंटिस के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/8e39e6c25faad3b789063c11f4229bfc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की राजस्थान यूनिट ने अपरेंटिस (Apprentice) के 107 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. एनसीवीटी (NCVT) से मान्यता प्राप्त आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
बिना परीक्षा के होगा सिलेक्शन
एनपीसीआईएल के नोटिफिकेशन के मुताबिक अपरेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन आईटीआई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इस में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को 1 साल की अपरेंटिस का मौका मिलेगा और उन्हें हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
अपरेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों को आवेदन की हार्ड कॉपी राजस्थान नाभिकीय प्रशिक्षण केंद्र के मानव संसाधन अधिकारी को 27 सितंबर 2021 तक भेजनी होगी.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. उनका आईटीआई सर्टिफिकेट एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वेब पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को https://npcilcareers.co.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म समेत सभी दस्तावेज की हार्ड कॉपी निम्नलिखित पते पर भेजनी होगी-
मानव संसाधन अधिकारी
नाभकीय प्रशिक्षण केंद्र, रावतभाटा राजस्थान साइट
एनपीसीआईएल, डाक :- अणुशक्ति, वाया– कोटा (राजस्थान) पिन- 323303
यह भी पढ़ेंः SSC GD Constable Recruitment 2021: SSC जीडी कांस्टेबल 2021 के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, फौरन करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)