NPCIL Jobs 2021: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की तरफ से आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस (Apprentice) का सुनहरा मौका है. कॉरपोरेशन ने अप्रेंटिस के विभिन्न 250 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 15 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख- 15 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा/मेरिट लिस्ट की तारीख- फिलहाल तय नहीं


जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
अप्रेंटिस के इन विभिन्न पदों पर संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों का आईटीआई सर्टिफिकेट एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 14 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं. 


ऐसे करें आवेदन 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://npcilcareers.co.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. एप्लीकेशन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ेंः BPSC Pre Exam 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के प्री-एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई


AIIMS INI CET 2022: 14 नवंबर को होगी एम्स आईएनआई सीईटी की परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI