न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2020, 2021 और 2022 में स्कोर कर चुके उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन कर पाएंगे. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत 200 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी की आधिकारिक साइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख  28 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है.


इस भर्ती अभियान के तहत 225 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें मैकेनिकल 87 पद, केमिकल 49 पद, इलेक्ट्रिकल 31 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स 13 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन 12 पद और सिविल 33 पद निर्धारित किए गए है. वहीं जनरल कैटेगरी के लिए 88 सीटें, ईडब्ल्यूएस की 21 सीटें, एससी की 34 सीटें, एसटी की 19 सीटें और ओबीसी की 63 सीटें रिजर्व की गई है. इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का यूजीसी या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी या प्राइवेट इंस्टीट्यूट से बीई या बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एम टेक न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ डिग्री होनी जरूरी है.


साथ ही आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 26 वर्ष तक होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है. आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी श्रेणियों से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को लागू बैंक शुल्क के साथ आवेदन शुल्क के लिए 500 रुपये का गैर-वापसी योग्य भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, DODPKIA, महिला आवेदकों और NPCIL के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से विशेष छूट दी गई है.


​​UPSC Geo-Scientist Main 2022: यूपीएससी ने जारी किया नोटिस, इस दिन होगी परीक्षा


​​KVS Admissions 2022: आज है एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका, यहां जानें तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI