NPCIL Recruitment 2022: नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है. न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद जल्द शुरू हो जाएगी. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक साइट npcilcareers.co.in पर जाकर इन पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 05 जनवरी 2023 है.  


न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में ये अभियान कुल 243 पद पर भर्ती करेगा. जिनमें फार्मासिस्ट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी, नर्स, असिस्टेंट ग्रेड-1 और अन्य कई पद शामिल हैं. इन पद के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को योग्यता सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना होगा. एनपीसीआईएल ने पदानुसार योग्यता तय की है.


उम्र सीमा
भर्ती के तहत साइंटिस्ट असिस्टेंट सी/ स्टाइपेंड ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष, नर्स-ए- 18 से 30 वर्ष, सहायक ग्रेड- I (एचआर) 21 से 28 वर्ष, सहायक ग्रेड- I (एफ एंड ए)- 21 से 28 वर्ष, सहायक ग्रेड- I (C & MM) 21 से 28 वर्ष और स्टेनो ग्रेड- I के लिए 21 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


कैसे कर सकेंगे अप्लाई



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.npcilcareers.co.in पर जाएं

  • अब होम पेज पर उम्मीदवार सम्बंधित विज्ञापन को देखें

  • फिर उम्मीदवार "अप्लाई नाउ" के लिंक पर क्लिक करें

  • इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक डिटेल्स भरें


इन तारीखों का रखें विशेष ध्यान  



  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 06 दिसंबर 2022 सुबह 10:00 बजे से

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 05 जनवरी 2023  शाम 4:00 बजे तक


यह भी पढ़ें-


​​IBPS में नौकरी पाने के सुनहरा मौका, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी, इस दिन होगा इंटरव्यू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI