NPCIL Jobs 2022: पैरामेडिकल सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई
NPCIL Vacancy 2022: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार 6 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
NPCIL Recruitment 2022: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक एनपीसीआईएल में पैरामेडिकल सहित अन्य पद पर भर्ती करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक साइट npcilcareers.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने के अंतिम तारीख 6 जनवरी 2023 शाम 4 बजे तक है.
इस भर्ती अभियान के जरिए न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कुल 89 पद को भरा जाएगा. जिनमें नर्स - ए के 4 पद, स्टाइपेंडरी ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट के 28 पद, फार्मासिस्ट-बी के 1 पद, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (तकनीशियन-बी) का 1 पद, स्टाइपेंडरी ट्रेनी/तकनीशियन (एसटी/टीएन) कैट- II) के 32 पद, असिस्टेंट ग्रेड-1 (एचआर) के 8 पद, सहायक ग्रेड -1 (एफ एंड ए) के 3 पद, सहायक ग्रेड -1 (सी एंड एमएम) के 7 पद और स्टेनो ग्रेड-1 के 5 पद शामिल हैं.
पात्रता मापदंड
इस अभियान के माध्यम से कई पद पर भर्ती होनी है. इन सभी पद के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगी. प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की अवधि के लिए होगी और उन्नत परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए होगी. उम्मीदवार का अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
रेलवे की भर्ती के लिए करें अप्लाई-
इंडियन रेलवे ने अपरेंटिस के 2422 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 15 जनवरी 2023 है.
यह भी पढ़ें-
Government Jobs: इस राज्य में निकली 1 हजार से ज्यादा पद पर वैकेंसी, ये उम्मीदवार फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI