Job Alert: NPCIL में निकली नौकरी 10वीं-12वीं पास 22 अगस्त से करें अप्लाई, नोट कर लें काम के डिटेल
Jobs 2024: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बहुत से पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन शुरू होने में अभी वक्त है. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.
![Job Alert: NPCIL में निकली नौकरी 10वीं-12वीं पास 22 अगस्त से करें अप्लाई, नोट कर लें काम के डिटेल NPCIL Recruitment 2024 for 279 Posts npcil.nic.in job alert 10 pass can apply jobs Govt job sarkari naukri Job Alert: NPCIL में निकली नौकरी 10वीं-12वीं पास 22 अगस्त से करें अप्लाई, नोट कर लें काम के डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/e27fab68237f3302a268dec6175cbaeb1723115657160140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन लिंक नहीं खुला है. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 22 अगस्त 2024 से और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 11 सितंबर 2024. इन तारीखों को नोट कर लें और रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद समय के अंदर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टइपेंड ट्रेनी के पद भरे जाएंगे.
ऑनलाइन होगा आवेदन
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्टाइपेंड पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – npcil.nic.in. यहां से आप न केवल अप्लाई कर सकते हैं बल्कि डिटेल भी पता कर सकते हैं और इन पदों के आगे के अपडेट की भी पूरी जानकारी रख सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्टाइपेंड ट्रेनी के पदों पर भर्ती होगी. कुल 279 पद भरे जाएंगे. इनमें से 153 पद स्टाइपेंड ट्रेनी एसटी/टीएन के हैं और 126 पद स्टाइपेंड ट्रेनी एसटी/टीएन मेंटेनर के हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक कर लें. मोटे तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए एज लिमिट 18 से 24 साल है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. बाकी पात्रता संबंधी अन्य जानकारियां वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
कितना लगेगा शुल्क और सैलरी कितनी है
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीएच, एक्स-सर्विसमैन और न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में काम कर रहे कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 20 हजार से लेकर 22 हजार रुपये महीना है.
चयन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और अंतिम सेलेक्शन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने सभी चरण पास कर लिए हों. परीक्षा तारीख अभी नहीं आयी है, इस बारे में अपडेट जानने के लिए एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: GAIL में नौकरी पाने का शानदार मौका, 40 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, यहां देखें जरूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)