NPCIL Recruitment 2024: इन सरकारी नौकरियों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, आज से खुल गया एप्लीकेशन लिंक
Government Job: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती निकली है. रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 है.
NPCIL Recruitment 2024 Registration Begins: गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं तो एनपीसीआईएल में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आज यानी 16 जुलाई से शुरू हो गए हैं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नर्स, स्टाइपेंड ट्रेनी और एक्स-रे टेक्निशियन आदि के पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 74 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से नर्स ए का 1 पद है, स्टाइपेंड ट्रेनी 1 के 12 पद है, स्टाइपेंड ट्रेनी 2 के 60 पद हैं और 1 पद एक्स-रे टेक्निशियन का है. आप जिस पद के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करना है अप्लाई
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, इसके लिए आपको एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - npcilcareers.co.in. यहां से आप इन पदों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं और इनके बारे में डिटेल और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं.
क्या है आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के हिसाब से अलग-अलग है बेहतर होगा इसका डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. नोटिस देखने का डायरेक्ट लिंक यहां भी शेयर किया गया है.
मोटे तौर पर कहना हो तो नर्स पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट जिनके पास 3 साल का नर्सिंग और मिडवाइफरी का डिप्लोमा हो वे आवेदन कर सकते हैं. या बीएससी नर्सिंग किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उनके पास नर्सिंग का प्रमाण पत्र और कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. जहां तक स्टाइपेंड ट्रेनी पद की बात है इन पदों के लिए ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए अनुभव मांगा गया और कुछ के लिए नहीं मांगा गया है.
सैलरी कितनी मिलेगी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी पोस्ट के मुताबिक है. जैसे नर्स पद की सैलरी 22000 से लेकर 67000 तक है. साइंटिफिक अस्सिटेंट बी पद के लिए सैलरी 17000 से लेकर 53000 तक है. टेक्नीशियन बी पद की सैलरी 10000 से लेकर 32000 तक है. एक्स-रे टेक्नीशियन पद की सैलरी 12000 से लेकर 38000 तक है.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों देना होगा. पहले प्री परीक्षा आयोजित की जाएगी इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को एडवांस्ड एग्जाम देना होगा. ये दोनों ही लिखित परीक्षाएं होंगी इसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा. कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा स्किल टेस्ट और इंटरव्यू तीनों ही आयोजित किए जाएंगे. कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट नहीं होगा केवल लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा. इस बारे में डिटेल जानने के लिए आप यहां दिया नोटिस का लिंक चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UCO बैंक में निकली भर्तियों के लिए तुरंत कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI