NPL Recruitment 2022: अगर आप कम पढ़े लिखें हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. NPL ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (National Physical Laboratory) द्वारा इस भर्ती के तहत तकनीशियन (I) के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 3 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट प्रदान की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी. इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे.
इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nplindia.org पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद वह होम पेज पर दिए गए Careers सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: अब यहां दिए ग संबंधित पद के सामने क्लिक करें.
- चरण 4: इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
- चरण 5: अब उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए पते पर आवेदन पत्र भेजें.
UP Board Result 2022 Live: इस सप्ताह जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, पढ़ें लाइव अपडेट
JEE Mains Admit Card 2022: आज जारी हो सकता है जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI