NRRMS AP Recruitment 2020: नेशनल रूरल रिक्रियेशन मिशन सोसाइटी ने कंप्यूटर ऑपरेटर, तकनीकी सहायक, जिला परियोजना अधिकारी, लेखा अधिकारी, डेटा प्रबंधक, एमआईएस प्रबंधक, एमआईएस सहायक, मल्टी टास्किंग अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड समन्वयक आदि विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिये आवेदन 13 फरवरी 2020 से 05 मार्च 2020 के मध्य ही किये जा सकते हैं. अंतिम तिथि आने के पहले ही एप्लीकेशन भर दें. उसके बाद किये गये आवेदन स्वतः निरस्त कर दिये जायेंगे. ये पद नोटिफिकेशन नंबर NRRMS/HR/REC_AP-ad/27/2020-02/01 के अंतर्गत निकले हैं.


वैकेंसी विवरण –


नेशनल रूरल रिक्रियेशन मिशन सोसाइटी में निकले पदों का विवरण इस प्रकार है...


कंप्यूटर ऑपरेटर – 288 पद


सैलरी - 16,700 रुपये.


तकनीकी सहायक – 31 पद


सैलरी - 19,650 रुपये.


जिला परियोजना अधिकारी – 9 पद


सैलरी - 26,560 रुपये.


लेखा अधिकारी – 13 पद


सैलरी -  22,650 रुपये.


डेटा मैनेजर – 83 पद


सैलरी -  17,630 रुपये.


एमआईएस मैनेजर – 137 पद


सैलरी - 17,660 रुपये.


एमआईएस सहायक – 226 पद


सैलरी - 17,030 रुपये.


मल्टी टास्किंग अधिकारी – 223 पद


सैलरी - 16,300 रुपये.


फील्ड समन्वयक – 254 पद


सैलरी - 16,660 रुपये.


फैसिलिटेटर्स – 248 पद


सैलरी -  16,660 रुपये.


शैक्षिक योग्यता –


नेशनल रूरल रिक्रियेशन मिशन सोसाइटी के इन पदों के लिये पात्रता पदों के अनुसार भिन्न है. इसके बारे में अलग-अलग औऱ विस्तार से जानने के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. यहां डिटेल में सब जानकारियां दी हुईं हैं. वेबसाइट का पता है – www.nrrmsvacancy.com. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशियेंसी टेस्ट के आधार पर होगा. अब आते हैं आवेदन शुल्क पर. इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जनरल / ओबीसी / एमओबीसी उम्मीदवारों को देने होंगे 250 रुपये. एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है 150 रुपये और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए भी 150 रुपये आवेदन शुल्क ही रखा गया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI