NSCL Jobs 2023: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में जूनियर ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी और ट्रेनी के पद भरे जाएंगे. जिनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 25 सितम्बर थी लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए अब 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट indiaseeds.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


ये भर्ती अभियान जूनियर ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी और ट्रेनी के कुल 89 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. आवेदन करने के वाले उम्मीदवार की उम्र की बात करें तो अधिकतम उम्र पद के अनुसार 27 और 30 साल तय की गई है.


NSCL Jobs 2023: इतना मिलेगा वेतन


भर्ती अभियान के तहत जूनियर ऑफिसर 1 (लीगल एवं विजिलेंस) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 37,224 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी. जबकि मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 55,680 रुपये प्रतिमाह व ट्रेनी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 23,664 प्रतिमाह की सैलरी प्रदान की जाएगी.


NSCL Jobs 2023: कैसे होगा चयन


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों की प्रक्रिया के आधार पर होगा. प्रथम चरण में उम्मीदवारों को सीबीटी एग्जाम में शामिल होना होगा. जिन उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में सफलता मिलेगी. वह स्टेज 2 यानि इंटरव्यू/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. आखिरी में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.


NSCL Jobs 2023: आवेदन शुल्क


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 500 रुपये का निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी/ एसटी/ दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- कनाडा से बेहतर और सस्ती पढ़ाई होती है इन देशों में, भारतीय छात्र कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI